रेलवे और नेशनल हाइवे के क्षेत्र में हमने अच्छी प्रगति की : जेटली
नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज ‘भारत के लिए टिकाऊ बुनियादी सुविधाओं’ पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शिखर सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर कहा कि हम ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में समय लगता है. उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में जहां परेशानी हो रही है, वहां पब्लिक सेक्टर […]
नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज ‘भारत के लिए टिकाऊ बुनियादी सुविधाओं’ पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शिखर सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर कहा कि हम ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में समय लगता है.
FM Arun Jaitley speaking at inauguration of National level summit on "Sustainable Infrastructure for India" pic.twitter.com/bZ36gbGwur
— ANI (@ANI) January 5, 2016
When going is tough then public sector has to play a leading role-Finance Minister Arun Jaitley pic.twitter.com/oQAAnMc8Bm
— ANI (@ANI) January 5, 2016
उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में जहां परेशानी हो रही है, वहां पब्लिक सेक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं. तेल और खनिज की घटती कीमतें निश्चय ही कई लोगों के लिए परेशानी का सबब हैं, लेकिन कई लोगों के लिए यह अवसर भी है, जैसे की हम. उन्होंने बताया कि पब्लिक सेक्टर की कंपनियां बंदरगाह के क्षेत्र में रुचि दिखा रही है. अभी हम रेलवे और नेशनल हाइवे के क्षेत्र में अच्छी प्रगति कर रहे हैं.