रेलवे और नेशनल हाइवे के क्षेत्र में हमने अच्छी प्रगति की : जेटली

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज ‘भारत के लिए टिकाऊ बुनियादी सुविधाओं’ पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शिखर सम्मेलन के उद्‌घाटन अवसर पर कहा कि हम ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में समय लगता है. उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में जहां परेशानी हो रही है, वहां पब्लिक सेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 11:07 AM

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज ‘भारत के लिए टिकाऊ बुनियादी सुविधाओं’ पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शिखर सम्मेलन के उद्‌घाटन अवसर पर कहा कि हम ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में समय लगता है.

उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में जहां परेशानी हो रही है, वहां पब्लिक सेक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं. तेल और खनिज की घटती कीमतें निश्चय ही कई लोगों के लिए परेशानी का सबब हैं, लेकिन कई लोगों के लिए यह अवसर भी है, जैसे की हम. उन्होंने बताया कि पब्लिक सेक्टर की कंपनियां बंदरगाह के क्षेत्र में रुचि दिखा रही है. अभी हम रेलवे और नेशनल हाइवे के क्षेत्र में अच्छी प्रगति कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version