शहीद निरंजन के अंतिम संस्कार से पूर्व बंदूकों की सलामी
नयी दिल्ली : पठानकोट में आईईडी को डिफ्यूज करने के दौरान शहीद हुए एनएसजी के लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन के अंतिम संस्कार से पहले सेना के जवानों ने आज पलक्कड़ मेंउन्हें सलामी दी. एनएसजी के बम निरोधक दस्ते में शामिल 32 वर्षीय निरंजन पठानकोट वायुसेना स्टेशन में एक आईईडी को निष्क्रिय करते समय शहीद हो गये […]
नयी दिल्ली : पठानकोट में आईईडी को डिफ्यूज करने के दौरान शहीद हुए एनएसजी के लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन के अंतिम संस्कार से पहले सेना के जवानों ने आज पलक्कड़ मेंउन्हें सलामी दी. एनएसजी के बम निरोधक दस्ते में शामिल 32 वर्षीय निरंजन पठानकोट वायुसेना स्टेशन में एक आईईडी को निष्क्रिय करते समय शहीद हो गये थे.
शहीदनिरंजन आतंकी हमले में शहीद हुए सात सुरक्षाकर्मियों में शामिल थे. इससे पहले शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल ईके निरंजन का शव एक विशेष हेलीकॉप्टर में बेंगलूरु से उनके पैतृक गांव एलमबुलासेरी लाया गया था.