आज रक्षामंत्री करेंगे पठानकोट का दौरा

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा और थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के साथ पठानकोट वायुसेना स्टेशन का आज दौरा करेंगे जहां गत शनिवार को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां रक्षा मंत्री पर्रिकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हमले के संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 11:58 AM

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा और थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के साथ पठानकोट वायुसेना स्टेशन का आज दौरा करेंगे जहां गत शनिवार को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां रक्षा मंत्री पर्रिकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हमले के संबंध में जानकारी देंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर दो बजे होगी.

खबर है कि रक्षा मंत्री , वायुसेना प्रमुख और थल सेना प्रमुख पाकिस्तान की सीमा से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित सामरिक अड्डे का दोपहर में दौरा करेंगे ताकि सुरक्षा बलों द्वारा छह आतंकवादियों को मार गिराए जाने के बाद वहां जमीनी हालात का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया जा सके. यह दौरा ऐसे समय पर होगा जब सरकार ने देश में सभी अहम रक्षा प्रतिष्ठानों में संभावित सुरक्षा खामियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा परीक्षण का आदेश दिया है.

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना स्टेशन में घुसे आतंकियों के खिलाफ अभियान के चौथे दिन आज सुबह बंदूकें तो खामोश रहीं लेकिन सुरक्षाकर्मी इस प्रतिष्ठान की पूरी छानबीन के लिए खोजी एवं तलाशी अभियानों में जुटे रहे. रक्षा सूत्रों ने कहा कि पंजाब स्थित एयरबेस पर गोलीबारी आज सुबह बंद हो गई. एयरबेस पर हमला शनिवार तडके किया गया था. उन्होंने कहा कि रक्षा प्रतिष्ठान की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खोज एवं तलाशी अभियान जारी हैं.

Next Article

Exit mobile version