पठानकोट आतंकी हमला नहीं, भारत पर हमला : कांग्रेस

नयी दिल्ली : पठानकोट में हुए आतंकी हमलेको लेकर कांग्रेस ने आज मोदी सरकार पर जमकर निशानासाधाहै.कांग्रेसकेवरिष्ठ नेताआनंदशर्मा ने कहा कि पठानकोट हमला सिर्फ आतंकी हमला नहीं बल्कि यह मानवता के साथ-साथ भारत पर हमला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि ऐसा कौन सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 12:05 PM

नयी दिल्ली : पठानकोट में हुए आतंकी हमलेको लेकर कांग्रेस ने आज मोदी सरकार पर जमकर निशानासाधाहै.कांग्रेसकेवरिष्ठ नेताआनंदशर्मा ने कहा कि पठानकोट हमला सिर्फ आतंकी हमला नहीं बल्कि यह मानवता के साथ-साथ भारत पर हमला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि ऐसा कौन सा आश्वसान था किपीएममोदी अचानक लाहौर यात्रा के लिए गये.

पठानकोट हमले पर प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने यह बातें कही. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा कि बीते साल अगस्त मेंएनएसएस्तर की बातचीत रद्द की गयी, फिर बैंकॉक में मिले,इनसबकेलिए क्या उनकी मंजूरी थी. आनंद शर्मा ने कहा कि हमारा मानना है कियह चुनौती का ऐसा समय है, जब देश के हित को देखकर आतंकी हमलेकेविरोध में एक सुर में आवाजउठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम इस हमले को भारत की अस्मिता के लिए चुनौती के रूप में देखते हैंऔर यहभारत के खिलाफ साजिश का हिस्सा है.

Next Article

Exit mobile version