नयी दिल्ली : पठानकोट के भारतीय वायुसेना स्टेशन में घुसे आतंकियों के पास पाकिस्तानी होने का सबसे बड़ा सबूत मिला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकी ने पाकिस्तानी ब्रैंड एपकॉट के जूते पहने हुए थे. यही नहीं इनके पास से भारतीय करेंसी के साथ पाकिस्तानी करेंसी भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि हर आतंकी के पास 25 किलो विस्फोटक मौजूद था.
आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को कई सबूत सौंपे हैं जिससे यह साबित होता है कि आतंकी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के रहने वाले हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस बाबत पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार नजीर जंजुआ से फोन पर बात की है. बातचीत के दौरान डोभाल ने पाक एनएसए को पठानकोट आतंकी हमले से संबंधित सभी सबूत सौंपे हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी एनएसए ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. डोभाल ने घटना की जानकारी देने के साथ ही फोन कॉल की सारी डीटेल, बरामद हथियारों की पूरी जानकारी और हैंडलरों के आवाजों के नमूने आदि सौंपे हैं.कल भी भारत की ओर से पाकिस्तान को अतंकियों के संबंध में जानकारी सौंपी गयी थी.
पाकिस्तान का जवाब
पाकिस्तानी विदेश विभाग ने बीती रात एक बयान में कहा कि पाकिस्तान पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले के संबंध में भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए ‘‘सुरागों” पर काम कर रहा है. पठानकोट में ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण आतंकी घटना” पर भारत के लोगों और सरकार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम उन परिवारों का दुख समझते हैं जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है क्योंकि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का एक बडा पीडित है.” बयान में कहा गया, ‘‘आतंकवाद से मुकाबला करने और इसे उखाड फेंकने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के अनुरुप सरकार, भारत सरकार के संपर्क में है और उसके द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरागों पर काम कर रही है.” इसमें हालांकि भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए ‘‘सुरागों” का ब्योरा नहीं दिया गया.
फिलहाल बंद है गोलीबारी
खिलाफ अभियान के चौथे दिन आज सुबह बंदूकें तो खामोश रहीं लेकिन सुरक्षाकर्मी इस प्रतिष्ठान की पूरी छानबीन के लिए खोजी एवं तलाशी अभियानों में जुटे रहे. रक्षा सूत्रों ने कहा कि पंजाब स्थित एयरबेस पर गोलीबारी आज सुबह बंद हो गई. एयरबेस पर हमला शनिवार तडके किया गया था. उन्होंने कहा कि रक्षा प्रतिष्ठान की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खोज एवं तलाशी अभियान जारी हैं. सुरक्षा बलों ने कल पठानकोट एयरबेस में मौजूद दो और पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था. सरकार का कहना है कि इस तरह कुल छह हमलावरों को निष्क्रिय किया जा चुका है. बहरहाल, यह स्प्ष्ट नहीं है कि हमला बोलने वाले सभी घुसपैठियों का सफाया हो चुका है कि नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि चार आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और बाकी दो आतंकियों के शव बरामद किए जाएंगे.
सभी आतंकी डेर
अधिकारियों द्वारा इन घुसपैठियों की संख्या छह बताई गई थी और जेटली द्वारा बताए गए आंकडों से प्रतीत होता है कि सभी आतंकी मारे जा चुके हैं. बहरहाल, सरकार में कोई भी यह कहने के लिए कल तैयार नहीं था कि बेस में और आतंकी नहीं हैं या फिर अभियान पूरा हो चुका है. एनएसजी के महानिरीक्षक मेजर जनरल दुष्यंत सिंह ने कहा था कि खोज और तलाशी अभियान तब तक जारी रहेंगे, ‘‘जब तक हम अड्डे को पूरी तरह सुरक्षित न बना लें”. मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों सुषमा स्वराज और मनोहर पर्रिकर के साथ एनएससी की बैठक में शिरकत करने वाले जेटली ने कहा था कि वायुसैन्य अड्डे की सभी संपत्ति सुरक्षित है. जेटली ने कहा था कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों को उसी स्थान पर सीमित कर दिया था, जहां से उन्होंने घुसपैठ की थी. उन्होंने इन आतंकियों को एयरबेस की संपत्ति से ‘‘पर्याप्त दूरी” पर ही रोक दिया था.
टल सकता है जयशंकर का इस्लामाबाद यात्रा
इसी बीच पठानकोट हमले और अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के मद्देनजर ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अगले सप्ताह वार्ताओं के लिए विदेश सचिव जयशंकर की इस्लामाबाद यात्रा को टाल दिया जाएगा. ऐसी संभावना है कि दोनों देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अगले कुछ दिन में एक आपात बैठक कर सकते हैं और इसके बाद विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर निर्णय लिया जाएगा.