DDCA मामला :बोले जेटली, केजरीवाल ने मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब की
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए आज पाटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे. अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए जेटली कहा कि आप नेता अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने मेरी और मेरे परिवार […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए आज पाटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे. अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए जेटली कहा कि आप नेता अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब की है. इन लोगों के द्वारा गलत बयानबाजी भी की गयी है.
आपको बता दें कि यहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल सहित आप के 6 नेताओं के खिलाफ अपराधिक मानहानि का केस दर्ज करवाया है. इससे पहले 22 दिसंबर को मामले की सुनवाई हुई और सुनवाई की अगली तारीख 5 जनवरी तय की गयी थी. गौरतलब है कि डीडीसीए ( दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ) मामले में अरुण जेटली ने दो मामले दर्ज करवाये हैं. एक दिल्ली हाईकोर्ट में जबकि दूसरा पटियाला कोर्ट में.
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि जेटली के कार्यकाल के दौरान डीडीसीए में कई घोटाले हुए.