गुवाहाटी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज सीबीआई की उस याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति व्यक्त की है जिसमें एजेंसी को असंवैधानिक करार दिये जाने के गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई थी. उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सदाशिवम के नेतृत्व वाली पीठ ने सीबीआई की याचिका पर याचिकाकर्ता […]
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज सीबीआई की उस याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति व्यक्त की है जिसमें एजेंसी को असंवैधानिक करार दिये जाने के गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई थी.
उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सदाशिवम के नेतृत्व वाली पीठ ने सीबीआई की याचिका पर याचिकाकर्ता को नोटिस जारी किया जिसकी अर्जी पर उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया था. शीर्ष अदालत ने चार सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा. पीठ ने इस याचिका को पूर्व में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की याचिका के साथ जोड़ दिया जिसमें विभाग ने छह नवंबर के उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी.
शीर्ष अदालत ने इससे पहले नौ नवंबर को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले के अनुपालन पर रोक लगा दिया था जिसमें एजेंसी को असंवैधानिक करार दिया था. उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि आरोपी ने संवेदनशील मामलों में फैसले के आधार पर आपराधिक प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की.