एक्जिट पोल को लेकर भाजपा में उत्साह, कांग्रेस ने नकारा
रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न ऐंजेसियों द्वारा किए गए एक्जिट पोल के नतीजों को लेकर राज्य में भाजपा ने जहां उत्साह जताया है वहीं कांग्रेस ने इसे चंद लोगों का दिमागी फितूर कहा है. राज्यों में हुए मतदान के बाद जारी किए एक्जिट पोल के नतीजों को […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न ऐंजेसियों द्वारा किए गए एक्जिट पोल के नतीजों को लेकर राज्य में भाजपा ने जहां उत्साह जताया है वहीं कांग्रेस ने इसे चंद लोगों का दिमागी फितूर कहा है.
राज्यों में हुए मतदान के बाद जारी किए एक्जिट पोल के नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि वह राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएंगे तथा भाजपा की सीट एक्जिट पोल के नतीजों से ज्यादा रहेंगी.
सिंह ने कहा कि सरकार पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएगी तथा इस बार के नतीजे भाजपा के पक्ष में चौकाने वाले होंगे.इधर कांग्रेस ने एक्जिट पोल के नतीजों को नकार दिया है तथा कहा है कि छत्तीगसढ़ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.एक्जिट पोल द्वारा घोषित किये गये नतीजों को मनगढ़ंत काल्पनिक और अवैज्ञानिक बताते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आठ दिसंबर को सारे अनुमान ध्वस्त हो जायेंगे। मतगणना के बाद एक्जिट पोल की हवा निकल जायेगी यह थोथे अनुमान है.