चक्रवात प्रभावित ओडिशा के लिए 300 करोड रुपये

नयी दिल्ली: ओडिशा में फेलिन चक्रवात से प्रभावित हुए लोगों को एक भी पैसा नहीं देने को लेकर संप्रग सरकार पर माकपा के हमले के एक दिन बाद आज सरकार ने राहत और पुनर्वास कायो’ के लिए 300 करोड रुपये की आर्थिक सहायता की पहली किस्त जारी करने का फैसला किया. संसद भवन में प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 3:12 PM

नयी दिल्ली: ओडिशा में फेलिन चक्रवात से प्रभावित हुए लोगों को एक भी पैसा नहीं देने को लेकर संप्रग सरकार पर माकपा के हमले के एक दिन बाद आज सरकार ने राहत और पुनर्वास कायो’ के लिए 300 करोड रुपये की आर्थिक सहायता की पहली किस्त जारी करने का फैसला किया.

संसद भवन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद माकपा नेता सीताराम येचुरी ने पीटीआई को बताया कि सरकार ने 300 करोड रुपये आवंटित करने का फैसला किया है.

सिंह से मुलाकात करने येचुरी के साथ ओडिशा माकपा इकाई के राज्य सचिव जनार्दन पति और राज्य के अन्य पार्टी नेता गये थे.

येचुरी ने कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि वह केंद्र से चक्रवात से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें और आपदा प्रभावित लोगों के लिए जल्द धन आवंटित करने को कहें.

येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 1000 करोड रुपये के अनुदान का ऐलान किया था लेकिन अब तक एक भी पैसा नहीं दिया गया है. हैरत की बात है कि एक भी केंद्रीय मंत्री हालात का जायजा लेने राज्य के दौरे पर नहीं गया. माकपा नेता के मुताबिक राष्ट्रपति को उनकी 1999 की ओडिशा यात्रा का स्मरण कराया गया, जब वित्त मंत्री के रुप में वह चक्रवात के बाद के हालात का जायजा लेने गये थे और उस दौरान राज्य के अंदरुनी हिस्सों तक पहुंचने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल पर सफर किया था.

Next Article

Exit mobile version