दिल्ली पुलिस ने विधि इंटर्न से बयान दर्ज कराने को कहा
नयीदिल्ली: उच्चतम न्यायालय द्वारा मुद्दे से हाथ झाड़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने आज विधि इंटर्न युवती से यौन प्रताड़ना के मामले में अपना बयान दर्ज कराने को कहा. युवती ने उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए के गांगुली के खिलाफ यौन प्रताड़ना की शिकायत की थी और शीर्ष अदालत की एक समिति ने उन्हें […]
नयीदिल्ली: उच्चतम न्यायालय द्वारा मुद्दे से हाथ झाड़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने आज विधि इंटर्न युवती से यौन प्रताड़ना के मामले में अपना बयान दर्ज कराने को कहा. युवती ने उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए के गांगुली के खिलाफ यौन प्रताड़ना की शिकायत की थी और शीर्ष अदालत की एक समिति ने उन्हें इसका दोषी पाया है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली)एम के मीणा ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने उन्हें एक ईमेल भेजा है और हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं. हमने उनसे अपील की है कि वे समय और स्थान बताएं जहां उनका बयान दर्ज किया जा सके.’’ दिल्ली पुलिस के एक बयान में कहा है कि पुलिस घटना के संबंध में युवती के ब्यौरे का इंतजार कर रही है. इससे पूर्व, दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि विभाग के पूर्व प्रोफेसर एस एन सिंह ने तिलक मार्ग पुलिस थाने के थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत करके इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी.