पणजी : तहलका के संपादक तरुण तेजपाल द्वारा कथित रुप से यौन हमले का शिकार हुई पीड़ित युवती के तीन सहकर्मियों ने यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष गवाही दी.
कल गोवा पहुंचे सभी तीनों गवाहों ने आज सुबह 11 बजे अदालत पहुंचकर गवाही दी. अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ तीनों ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अलग अलग गवाही दी. पूरे दिन उनके बयान दर्ज किए गए.’’