हीना रब्बानी खार ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका
अमृतसर : पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार ने अपने पति फिरोज गुलजार के साथ आज यहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका.खार ने कहा, ‘‘ यहां स्वर्ण मंदिर आकर अच्छा लग रहा है. माहौल की पवित्रता को महसूस किया जा सकता है जो आंतरिक खुशी देता है.’’खार ने कहा कि वह अमृतसर होते […]
अमृतसर : पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार ने अपने पति फिरोज गुलजार के साथ आज यहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका.खार ने कहा, ‘‘ यहां स्वर्ण मंदिर आकर अच्छा लग रहा है. माहौल की पवित्रता को महसूस किया जा सकता है जो आंतरिक खुशी देता है.’’खार ने कहा कि वह अमृतसर होते हुए पाकिस्तान जा रही हैं और स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने की उनकी इच्छा थी क्योंकि दुनिया के सभी धर्मो में इसकी खास अहमियत है.मत्था टेकने के बाद खार अटारी-वाघा के रास्ते पाकिस्तान चली गयीं.