नारायण के सिख वेश धारण करने पर मुकदमे की गुहार
इंदौर: स्वयंभू संत आसाराम के बेटे नारायण सांई द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिये सिख का छद्म वेश धारण करने से इस समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए आज यहां अदालत में शिकायत दर्ज करायी गयी. सिखों के स्थानीय संगठन ‘युवा सिख मोर्चा’ के अध्यक्ष गगनदीप सिंह भाटिया की दायर शिकायत […]
इंदौर: स्वयंभू संत आसाराम के बेटे नारायण सांई द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिये सिख का छद्म वेश धारण करने से इस समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए आज यहां अदालत में शिकायत दर्ज करायी गयी.
सिखों के स्थानीय संगठन ‘युवा सिख मोर्चा’ के अध्यक्ष गगनदीप सिंह भाटिया की दायर शिकायत पर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार लड़िया 23 दिसंबर को सुनवाई करेंगे.
गगनदीप के वकील इंद्रजीत सिंह भाटिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘बलात्कार के आरोपी नारायण ने गिरफ्तारी से बचने के लिये पगड़ी पहनकर सिख व्यक्ति का हुलिया बनाया. इससे सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं.’भाटिया ने बताया कि उनके मुवक्किल ने अदालत से गुहार की है कि नारायण के खिलाफ सम्बद्ध कानूनी धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जाये.
58 दिन से फरार नारायण को उसके दो साथियों के साथ हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास चार दिसंबर को पकड़ा गया था. सूरत में 30 वर्षीय महिला से बलात्कार के आरोपी नारायण को जब धर दबोचा गया, तब उसने सिख का हुलिया बनाकर लाल पगड़ी पहन रखी थी.