16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैबिनेट की बैठक में हुए कई अहम फैसले

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बहरीन के बीच अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और मादक पदार्थो की तस्करी से निपटने संबंधी हुए समझौते को पूर्व की तिथि से मंजूरी प्रदान कर दी है. एक सरकारी बयान के अनुसार, दोनों देशों के बीच यह समझौता पिछले महीने हुआ था जिसमें अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, विभिन्न देशों में संगठित अपराध […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बहरीन के बीच अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और मादक पदार्थो की तस्करी से निपटने संबंधी हुए समझौते को पूर्व की तिथि से मंजूरी प्रदान कर दी है. एक सरकारी बयान के अनुसार, दोनों देशों के बीच यह समझौता पिछले महीने हुआ था जिसमें अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, विभिन्न देशों में संगठित अपराध और अवैध मादक एवं मन: प्रभावी पदार्थो एवं रसायनों की तस्करी से निपटने की बात कही गई है.

इसमें कहा गया है कि यह उस तिथि से लागू होगा जिस दिन दस्तावेजों को मंजूरी प्रदान करने का आदान प्रदान किया गया था. इसमें कहा गया है कि यह समझौता दोनों देशों में अपराधों पर लगाम लगाने, इनकी रोकथाम, जांच एवं अभियोजन से जुडा है. यह आतंकवाद, देशों में संगठित अपराध और मादक पदार्थो की तस्करी में सहयोग से जुडा है.
बयान के अनुसार, इससे दोनों देशों की खुफिया और कानून अनुपालन एजेंसियों में आधिकारिक खुफिया जानकारी के आदान प्रदान का ढांचा स्थापित किया जा सकेगा.
बंद होगी एसएमटी कंपनी
एचएमटी लिमिटेड, एचएमटी चिनार वॉच लिमिटेड और एचएमटी बेयरिंग लिमिटेड को सरकार ने बंद करने का निर्णय ले लिया है. सरकार अब इन कंपनियों की चल और अचल सम्पत्तियों को अपनी नीतियों के अनुरूप बेचने की कोशिश करेगी. घाटे में चल रही एचएमटी लिमिटेड, एचएमटी चिनार वाच लिमिटेड और एचएमटी बेयरिंग लिमिटेड को 427.48 करोड़ रूपए की सहायता दी गई है.
इन कम्पनियों के लगभग एक हजार कर्मचारियों के स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने या एकमुश्त राशि लेकर सेवा से अलग होने के बाद इन्हें बंद किया जाएगा. इसके अलावा भी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये जिनमें कामगारों को असंगठित अर्थव्यवस्था से संगठित अर्थव्यवस्था में शामिल करने से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएनओ) की सिफारिशों को अपनाने की मंजूरी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें