29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी का बार-बार बदलता बयान शक पैदा करता है : एनआईए

नयी दिल्ली : पठानकोट पर हुए आतंकी हमले की गूंज अभी भी फिजां में घुली हुई है. उसके साथ ही जांच की आंच भी कई संदेह के साये से गुजरकर उजाले की तलाश में लगी हुई है. एनआईए की टीम गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है. एनआईए की टीम ने […]

नयी दिल्ली : पठानकोट पर हुए आतंकी हमले की गूंज अभी भी फिजां में घुली हुई है. उसके साथ ही जांच की आंच भी कई संदेह के साये से गुजरकर उजाले की तलाश में लगी हुई है. एनआईए की टीम गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है. एनआईए की टीम ने एसपी को उन जगहों पर भी जांच के लिए ले गयी थी जिसका जिक्र उन्होंने एनआईए के अधिकारियों से की है. सवाल यह उठता है कि आखिर एनआईए को सलविंदर की बातें क्यों नहीं पच पा रही है. एनआईए को ऐसा लगता है कि कुछ ना कुछ दाल में काला है.

एनआईए जिस तरह से सलविंदर को जांच के घेरे में रखे हुए है, वह साफ दिखाता है कि एसपी शक के घेरे में हैं. एसपी के किडनैपिंग के बाद उनका और उनके रसोईये का बार-बार बदलता बयान, बयानों में विरोधाभास शक को और गहरा कर रहे हैं. आज जब उन्हें एनआईए उस मजार पर ले गयी. जहां वह बार-बार जाने का दावा कर रहे थे. पठानकोट हमले के बाद सरकार के साथ जांच एंजेसियों की नींद गायब है. जांच के हर पहलू को टटोला जा रहा है. इस बीच हर उस बयान को प्राथमिकता दी जा रही है जो एसपी सलविंदर सिंह ने दी है. सलविंदर के साथ उनके रसोईये और ड्राइवर राजेश वर्मा का अपहरण आतंकियों ने कर लिया था.

एनआईए के महानिदेशक शरद कुमार का बयान आया है कि एसपी साहब का बार-बार बदलता बयान, शक की निगाहों को और मजबूती दे रहा है.जो बातें जांच एंजेसी को खटक रही है वह है एसपी कभी आतंकियों की संख्या चार कहते हैं कभी पांच. वहीं एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या करने वाले आतंकी भला एसपी सलविंदर को कैसे छोड़ सकते हैं. सबसे बड़ा सवाल की आखिर कोई पुलिस का इतना बड़ा पदाधिकारी बिना हथियार के कैसे निकल सकता है. जांच के बाद एसपी कई बार कह चुके हैं कि मैं पीड़ित हूं, संदिग्ध नहीं. मुझे भी गंभीर चोटें लगी हैं और मैं मौत के मुंह से निकलकर आया हूं. एसपी का कहना है कि आतंकियों को यह पता नहीं चला था कि यह पुलिस आफिसर की गाड़ी है. और जब उन्हें समय मिला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें