दाभोलकर हत्या मामला : दो लोग हिरासत में लिए गए

पणजी : पुणे अपराध शाखा ने अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चलाने वाले नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में गोवा से दो लोगों को हिरासत में लिया है.गोवा पुलिस के उप महानिरीक्षक ओ पी मिश्र ने आज बताया कि दोनों व्यक्ति यहां ओल्ड गोवा के निकट एक परिसर में छिपे हुए थे. उन्हें तीन दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2013 11:09 AM

पणजी : पुणे अपराध शाखा ने अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चलाने वाले नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में गोवा से दो लोगों को हिरासत में लिया है.गोवा पुलिस के उप महानिरीक्षक ओ पी मिश्र ने आज बताया कि दोनों व्यक्ति यहां ओल्ड गोवा के निकट एक परिसर में छिपे हुए थे. उन्हें तीन दिसंबर को हिरासत में लिया गया.

उन्होंने कहा कि पुणे और गोवा पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान चलाया था. बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति मुंबई के रहने वाले हैं और निशाना लगाने में माहिर हैं. उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है.मिश्र ने बताया कि दोनों को सेंट फ्रांसिस जेवियर के जारी वार्षिक समारोह के परिसर में एक दुकान से पकड़ा गया.

दोनों को तत्काल पुणे ले जाया गया.ज्ञातव्य है कि अज्ञात हमलावरों ने इस वर्ष 20 अगस्त को दाभोलकर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.पुणे पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है और दाभोलकर का परिवार सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहा है.पहले यह संदेह जताया जा रहा था कि दाभोलकर की हत्या के पीछे दक्षिणपंथी अतिवादियों का हाथ है लेकिन पुणे पुलिस ने बंबई उच्च न्यायालय को पिछले महीने बताया था कि इस मामले में दक्षिणपंथी अतिवादियों का हाथ होने का कोई सबूत नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version