जम्मू-कश्मीर के CM मुफ्ती मोहम्मद सईद का दिल्ली एम्स में निधन

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्तीमोहम्मदसईद का निधन हो गया है. वे 79 साल के थे. मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने के बाद उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. सीने में अचानक दर्द और बेचैनी महसूस होने के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया था. गहन चिकित्सा देख-रेख में उनका ईलाज चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 8:42 AM

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्तीमोहम्मदसईद का निधन हो गया है. वे 79 साल के थे. मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने के बाद उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. सीने में अचानक दर्द और बेचैनी महसूस होने के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया था. गहन चिकित्सा देख-रेख में उनका ईलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री को विशेष थेरेपी के साथ जरूरी इलाज मुहैया कराया जा रहा था. स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी. हाल में उन्हें ऑक्सीजन थेरेपी दी जा रही थी लेकिन कुछ भी फायदा नहीं हुआ और उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता गया.

गौरतलब हो कि सईद, जो 24 दिसंबर से एबी 8 गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती थे, बीमार थे, उन्हें ऑक्सीजन थेरैपी दी जा रही थी.लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने विशेष थेरेपी देने की बात कही थी. भर्ती होने के बाद से लगातार एंटीबायोटिक और एंटीफंगल दवाएं तथा सहयोगात्मक थेरैपी दी जा रही थी और विशेषज्ञों की टीम करीब से नजर रखे हुए थी.’ सईद की स्थिति पर नजर रख रहे विशेषज्ञों की टीम में डॉ. रीता सूद (प्रोफेसर, मेडिसिन), प्रोफेसर मोहम्मद अशरफ गनी (एंडोक्रिनोलॉजिस्ट), डॉ. तुलिका सेठ (हिमैटोलॉजी) और प्रोफेसर पीएन डोगरा (यूरोलॉजी) तथा अन्य शामिल थे.

सईद (79) को 24 दिसंबर को एक सरकारी विमान से दिल्ली लाया गया था तथा बुखार और सीने में दर्द की शिकायत के साथ एम्स के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. गृहमंत्री राजनाथ सिंह उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए कल उन्हें देखने गए थे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. सईद ने इस साल मार्च में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के रुप में पदभार संभाला था.

Next Article

Exit mobile version