13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FTII : गजेंद्र चौहान का विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, VIDEO

पुणे : टीवी अभिनेता व भाजपा के सदस्य गजेंद्र चौहान आज पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान यानी एफटीआइआइ के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. उनके पदभार संभालने की खबर मिलते ही आज उनकेआवास के बाहर एफटीआइआइ के छात्रों ने प्रदर्शन किया है, जिस पर पुलिस लाठीचार्ज किया गया है.पुलिस ने 40 छात्रों को हिरासत […]

पुणे : टीवी अभिनेता व भाजपा के सदस्य गजेंद्र चौहान आज पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान यानी एफटीआइआइ के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. उनके पदभार संभालने की खबर मिलते ही आज उनकेआवास के बाहर एफटीआइआइ के छात्रों ने प्रदर्शन किया है, जिस पर पुलिस लाठीचार्ज किया गया है.पुलिस ने 40 छात्रों को हिरासत में ले लिया है.

एफटीआइआइ के छात्र गजेंद्र चौहान की चेयरमैन पद पर नियुक्ति के खिलाफ 139 दिनों तक हड़ताल कर चुके हैं. छात्रों ने क्रमिक रूप से भूख हड़ताल भी की है. छात्रों ने 12 जून से 28 अक्तूबर तक हड़ताल प्रदर्शन किया. इन छात्रों ने केंद्र सरकार से मांग की और इनकी वार्ता भी हुई. वहीं, राहुल गांधी भी इनका समर्थन जताने के लिए पुणे पहुंचे थे.

पुलिस ने पहले ही छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर इस मामले में 17 छात्रों को नोटिस थमा दिया था. छात्रों का आरोप रहा है कि गजेंद्र चौहान एफटीआइआइ जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का प्रमुख बनने की योग्यता नहीं रखते हैं.

आज गजेंद्र चौहान एफटीआइआइ सोसाइटी की संस्थान के कैंपस में पहली बैठक भी लेने वाले हैं. चौहान का विरोध कर रहे एफटीआइआइ छात्र संघ ने कहा है कि देश में उच्च शिक्षा को राजनीतिक दखल से मुक्त किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें