उद्धव ने कहा, चौथा युद्ध हुआ तो मानचित्र में नहीं रहेगा पाक का अस्‍तित्‍व

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है. कहा, अगर भारत-पाक के बीच चौथे युद्ध होते हैं तो पाकिस्‍तान को दुनिया के मानचित्र से मिटा देंगे. साथ ही गुलाम कश्‍मीर भारत के कब्‍जे में होगा. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में उद्धव ने लिखा है बार-बार युद्ध में मात खाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2013 11:51 AM

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है. कहा, अगर भारत-पाक के बीच चौथे युद्ध होते हैं तो पाकिस्‍तान को दुनिया के मानचित्र से मिटा देंगे. साथ ही गुलाम कश्‍मीर भारत के कब्‍जे में होगा.

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में उद्धव ने लिखा है बार-बार युद्ध में मात खाने वाले पड़ोसी मुल्‍क को सबक सीखाने के लिए दोनों देशों के बीच चौथी युद्ध होने ही दिया जाए. उद्धव ने भारत के प्रधानमंत्री द्वारा पाक प्रधानमंत्री को दिए गए बयान की सराहना करते हुए कहा कि भारत के पीएम पर पूरे देश को नाज है.

उन्‍होंने संपादकीय में लिखा, पाकिस्‍तान केवल युद्ध की भाषा ही समझता है, तीन बार युद्ध में हार के बाद भी अभी तक सबक नहीं लिया है. उन्‍होंने सीमा पर भारतीय सैनिकों के सिर कलम करने का उल्‍लेख करते हुए लिखा की अब पाकिस्‍तान के साथ निर्णायक युद्ध हो ही जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version