तेजपाल की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ी

पणजी: एक महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपी तहलका के संस्थापक संपादक तरण तेजपाल चार और दिनों तक गोवा पुलिस हिरासत में रहेंगे.तेजपाल को छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था. हिरासत की अवधि समाप्त होने पर 50 वर्षीय पत्रकार को आज एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2013 12:37 PM

पणजी: एक महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपी तहलका के संस्थापक संपादक तरण तेजपाल चार और दिनों तक गोवा पुलिस हिरासत में रहेंगे.

तेजपाल को छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था. हिरासत की अवधि समाप्त होने पर 50 वर्षीय पत्रकार को आज एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उनकी पुलिस हिरासत की अवधि 10 दिसंबर तक के लिए बढा दी.गोवा पुलिस ने गत शनिवार को तेजपाल को गिरफ्तार किया था.

तेजपाल के वकील संदीप कपूर ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी क्षमा जोशी के समक्ष दलील पेश करते हुए हिरासत की अवधि बढाए जाने का विरोध किया.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके मुवक्किल से अच्छी तरह पूछताछ कर ली है और कथित घटना के दिन उन्होंने जो कपड़े पहने थे, उन कपड़ों के अलावा संबंधित सामग्री जब्त कर ली गई है.

सरकारी अभियोजक सुरेश लोतलिकर ने अदालत को बताया कि कई गवाहों से अभी पूछताछ की जानी है और इसलिए तेजपाल को और अधिक समय तक हिरासत में रखे जाने की जरुरत है.छह दिन की हिरासत के दौरान तहलका संस्थापक के चिकित्सकीय परीक्षणों के दो दौर हुए हैं.

घटना के बाद तहलका से इस्तीफा देने वाले पीड़िता के तीन सहकर्मियों ने कल यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष गवाही दी थी. पीड़िता ने कथित यौन उत्पीड़न के बारे में उन्हें बताया था.

पत्रिका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी का बयान भी मजिस्ट्रेट को अभी दर्ज करना है.

Next Article

Exit mobile version