कृषि वैज्ञानिक विलियम डार को पुरस्कार मिला
हैदराबाद : प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक विलियम डी डार को प्रतिष्ठित कृषि नेतृत्व उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. विलियम डी डार नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान के प्रमुख हैं. यह अवार्ड दक्षिण पूर्व एशिया में कृषि प्रौद्योगिकी संघ (एएटीएसईए) द्वारा इस 60 वर्षीय शिक्षाविद को दिया गया जो सेमी.एरिड ट्रापिक्स के लिए अंतरराष्ट्रीय फसल […]
हैदराबाद : प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक विलियम डी डार को प्रतिष्ठित कृषि नेतृत्व उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. विलियम डी डार नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान के प्रमुख हैं.
यह अवार्ड दक्षिण पूर्व एशिया में कृषि प्रौद्योगिकी संघ (एएटीएसईए) द्वारा इस 60 वर्षीय शिक्षाविद को दिया गया जो सेमी.एरिड ट्रापिक्स के लिए अंतरराष्ट्रीय फसल शोध संस्थान (इक्रीसेट) के महानिदेशक हैं. इक्रीसेट ने कल एक विज्ञप्ति में कहा कि डार को बैंकाक में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान 28 नवंबर को सम्मानित किया गया.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस सम्मेलन में डार ने अपना संभाषण भी किया जहां उन्होंने जलवायु परिवर्तन के कारण कृषि के समक्ष चुनौतियों तथा सुरक्षित और पोषक खाद्य की बढ़ती मांग की बातों को रेखंकित किया.