लखनऊ : लोकसभा चुनाव का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, समाजवादी पार्टी अपनी मुस्तैदी दिखा रही है. लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार चुनाव जीतने के लिए सपा दागियों को भी टिकट देने से परहेज नहीं करेगी. अपने इस इरादे को स्पष्ट करते हुए सपा ने पहले ही माफिया अतीक अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
अतीक के बाद सपा बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और अफजल अंसारी को भी अपने पाले में लाने की तैयारी में जुटी है. अतीक अहमद को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है, जबकि यहां से पहले दूसरे प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया था. मुलायम सिंह यह सारे पैंतरेबाजी अल्पसंख्यक वोट को अपने पक्ष में करने के लिए कर रहे हैं.
हालांकि इस बार शुरुआत में डीपी यादव को टिकट नहीं देकर सपा ने ऐसा दिखाया था कि वह दागियों से बचकर रहेगी, लेकिन अतीक अहमद को टिकट देकर सपा ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं कि चुनाव जीतने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है.