राजस्थान : विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी
जयपुर : राजस्थान निर्वाचन विभाग ने 200 सदस्यीय चौदहवीं राजस्थान विधानसभा के लिए एक दिसंबर को 199 सीटों पर हुए मतदान की रविवार को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राजस्थान की चुरु विधानसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण आगामी 13 दिसंबर को मतदान होगा.राज्य निर्वाचन विभाग के […]
जयपुर : राजस्थान निर्वाचन विभाग ने 200 सदस्यीय चौदहवीं राजस्थान विधानसभा के लिए एक दिसंबर को 199 सीटों पर हुए मतदान की रविवार को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
राजस्थान की चुरु विधानसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण आगामी 13 दिसंबर को मतदान होगा.राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतों की गिनती का काम संबंधित जिला मुख्यालयों पर होगा.
उन्होंने बताया कि मतगणना में तैनात किए जाने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण का काम पूरा हो चुका है. सूत्रों के अनुसार मतों की गणना और इसकी देखरेख में लगे कर्मियों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति ईवीएम मशीन के आसपास भी नहीं पहुंच सकेगा. जिस स्थल पर मतों की गणना होगी, वहां तीन चक्रीय सुरक्षा घेरा होगा.
उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के आसपास पूरी तरह से यातायात रोक दिया जाएगा तथा मतगणना स्थल के आसपास केवल पासधारकों को ही तय स्थान तक आने जाने की अनुमति होगी.
सूत्रों ने बताया कि विधानसभा उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को एक तय स्थल तक जाने की छूट रहेगी और वे दूर से ही मतगणना प्रक्रिया को देख सकेंगे तथा किसी तरह की आपत्ति दर्ज कराने के लिए संबंधित अधिकारी से ही संपर्क करना होगा.
उन्होंने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरु हो जायेगी लेकिन बढ़त के आंकडे मिलने में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग सकता है.
सूत्रों के अनुसार मतगणना के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए कडे सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. संवेदनशील जिलों में ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. प्रदेश के कई जिला निर्वाचन अधिकारियों ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है.
उन्होंने बताया कि संवेदनशील जिलों में मतगणना स्थल पर करीबी नजर रखने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं जिनके माध्यम से मतगणना स्थल के बाहर चल रहीं हलचल पर नजर रहेगी और समय पर सुरक्षा के कदम उठाये जा सकेंगे.