माओवादियों को सूचना मुहैया करने के सिलसिले में दो गिरफ्तार
औरंगाबाद: पिछले सप्ताह बारुदी सुरंग विस्फोट में आठ सुरक्षा कर्मियों के मारे जाने की घटना से जुड़े मामले में माओवादियों को सूचना मुहैया कराने के सिलसिले में आज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मुकेश महतो और मोहम्मद बशारत हुसैन को कथित तौर पर […]
औरंगाबाद: पिछले सप्ताह बारुदी सुरंग विस्फोट में आठ सुरक्षा कर्मियों के मारे जाने की घटना से जुड़े मामले में माओवादियों को सूचना मुहैया कराने के सिलसिले में आज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मुकेश महतो और मोहम्मद बशारत हुसैन को कथित तौर पर पुलिस गश्त के बारे में माओवादियों को सूचना मुहैया कराने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया जिससे उन्हें अपराध को अंजाम देने में मदद मिली.
उन्होंने कहा कि महतो रघुनाथगंज गांव का निवासी है जबकि हुसैन माशू गांव का रहने वाला है. दोनों विस्फोट स्थल से एक किलोमीटर के दायरे में रहते हैं. अधीक्षक ने कहा कि दोनों ने माओवादियों को पुलिस गश्ती दल के तंडवा पुलिस थाने में लौटने के बारे में सूचना दी. हुसैन की पत्नी ने विगम में मुखिया के तौर पर काम किया है.