अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की एक बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को दिल्ली जाएंगे. गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने हैं.
प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों ने यहां बताया, ‘‘ पार्टी के संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मोदी कल दिल्ली जाएंगे.’’ भाजपा का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से मोदी ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कई दौरे किये हैं.