19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिसे कंधार छोड़ आई थी सरकार उसने ही करवाया पठानकोट हमला, जाने कौन है वह आतंकी

नयी दिल्ली : सुरक्षा एजेंसियों ने पठानकोट हमले में शामिल चार पाकिस्तानी हैंडलर्स की पहचान कर ली है जिसमें से एक जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर है जिसे भारत ने 1999 में एयर इंडिया के विमान अपहरण के एवज में छोड़ा था. पठानकोट हमले में शामिल अन्य तीन नाम मसूद अजहर के भाई राउफ और उसके […]

नयी दिल्ली : सुरक्षा एजेंसियों ने पठानकोट हमले में शामिल चार पाकिस्तानी हैंडलर्स की पहचान कर ली है जिसमें से एक जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर है जिसे भारत ने 1999 में एयर इंडिया के विमान अपहरण के एवज में छोड़ा था. पठानकोट हमले में शामिल अन्य तीन नाम मसूद अजहर के भाई राउफ और उसके साथियों का है. बताया जा रहा है कि हैंडलर्स पाकिस्तान से पठानकोट में हमला करने वाले आतंकियों को निर्देश दे रहे थे. मसूद और राउफ के अलावा दो अन्य साजिशकर्ताओं की पहचान अशफाक और काशीम के रूप में हुई हैं जो आतंकियों के साथ लगातार संपर्क में थे.

आपको बता दें कि 1999 में काठमांडो में एयर इंडिया के विमान आईसी 814 के अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता राउफ ही था. इसे भारत के इतिहास का काला अध्‍याय कहा जा सकता है क्योंकि इस अपहरण के एवज में मसूद के साथ दो अन्य आतंकवादियों को सरकार को मजबूरन कंधार में छोड़ना पड़ा था.

उल्लेखनीय है कि पठानकोट मामले में भारत ने पाकिस्तान को पूरे सबूत सौपे हैं ताकि पाकिस्तान इस मामले में आतंकियों की मदद करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर सके. सूत्रों की माने तो इस हमले का असर विदेश सचिव स्तर वार्ता पर पड़ सकती है. दोनों देशों के बीच इस्लामाबाद में बात होनी थी लेकिन पठानकोट हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते में एक बार फिर खटास आ गयी.

ऐसे भी सबूत मिले हैं कि आतंकियों की ट्रेनिंग भी एयरबेस में हुई थी ताकि उन्हें हमला करते वक्त जगह को देखकर अजीब ना लगे और हमले को सही तरीके से अंजाम दे सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें