नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से मदरसा के एक शिक्षक को अलकायदा से संबंध होने के संदेह में गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई है, जब देश पठानकोट हमले को झेल रहा है. अलकायदा का यह सदस्य बेंगलुरू में मदरसा शिक्षक के रूप में काम कर रहा था. अंजार शाह की गिरफ्तारी बुधवार रात को हुई है.
दिल्ली पुलिस ने अलकायदा से संदिग्ध संबंध के लिए बंगलौर से एक मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार किया।
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 8, 2016
Bengaluru Madrassa teacher arrested by Delhi Police for suspected links with Al Qaeda sent to Police custody till January 20
— ANI (@ANI) January 8, 2016
आकाशवाणी ने उसकी गिफ्तारी की सूचना दी है. खबर यह भी है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. वह अपने साथियों के साथ भीड़-भाड़ वाले में विस्फोट करने की योजना बना रहा था, ताकि नुकसान ज्यादा हो.
दिल्ली पुलिस अंजार शाह को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर दिल्ली लायी है. जहां उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 20 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. पिछले साल दिसंबर में पुलिस की स्पेशल शाखा आतंकवाद निरोधक विंग ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. संभवत: उनसे पूछताछ में अंजार शाह की जानकारी पुलिस को मिली.