नासिक:एनसीपीप्रमुख शरद पवार की बेटी एवं सांसद सुप्रिया सुले नेगुरुवारको संसद में जनप्रतिनिधियों की गपशप का खुलासा किया है. सुप्रीया सुले ने कहा है कि संसद की गंभीर बहस के बीच हमारे जनप्रतिनिधि साड़ीऔर फैशन जैसे विषयों पर भी गपशप लड़ा लेते हैं.
नासिक में महिलाओं को लेकर आयोजित एक सेमिनार में सुप्रिया ने कहा कि संसद में एक जैसे भाषण सुन सांसद जब बोर हो जाते हैं तो बगल में बैठे सांसद से बातें करने लगते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान साड़ीवफैशन पर भी चर्चा होती है. सुप्रिया के मुताबिक देशवासी सोचते होंगे कि हम किसी गंभीर मुद्दे पर एक दूसरे से चर्चा कर रहे होंगे. लेकिन ऐसा नहीं होता, हम आपस में एक दूसरे की साड़ी और बाकी चीजों पर चर्चा कर लेते हैं, जैसे तुम्हारी साड़ी कहां से लाई. मेरी कहां से लाई. ये सब बातें होती रहती हैं.
सुप्रीया ने कहा कि मैं जब संसद में जाती हूं तो पहला भाषण सुनती हूं, दूसरा सुनती हूं, तीसरा सुनती हूं. चौथे भाषण तक जो पहला दूसरा तीसरा बोला होता है वही वो बोलता रहता है और वही बोलते-बोलते अगर आप मुझसे पूछेंगे कि क्या भाषण किया तो चौथे भाषण के बाद हम कुछ नहीं बता सकते. ऐसे में बीच-बीच में बगल के सांसद से गप मारते रहते हैं. उन्होंने कहा कि सांसदों से बात करते वक्त ऊपर से टीवीस्क्रीन में सब दिखता है. आप लोगों को लगता है कि देश की चर्चा कर रहे हैं. ऐसी कोई चर्चा नहीं होती.