Loading election data...

व्यक्ति के नाम पर नहीं, शहरों के नाम पर होंगे एयरपोर्ट

नयी दिल्ली : हवाई अड्डों के नामकरण को लेकर केंद्र सरकार नीतिगत निर्णय लेने जा रही है. एयरपोर्ट का नाम अब किसी व्यक्ति विशेष के नाम से न होकर स्थान के नाम से जाना जायेगा. सरकार की इस नीति के लागू हो जाने के बाद हवाई अड्डों के नामकरण को लेकर होने वाले विवाद खत्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 1:34 PM

नयी दिल्ली : हवाई अड्डों के नामकरण को लेकर केंद्र सरकार नीतिगत निर्णय लेने जा रही है. एयरपोर्ट का नाम अब किसी व्यक्ति विशेष के नाम से न होकर स्थान के नाम से जाना जायेगा. सरकार की इस नीति के लागू हो जाने के बाद हवाई अड्डों के नामकरण को लेकर होने वाले विवाद खत्म हो जाने की उम्मीद है. यह नीति आने वाले दिनों में बनने वाले नये एयरपोर्ट पर लागू होगी. हालांकि सरकार ने इस नीति में यह छूट जरूर होगी कि एयरपोर्ट के किसी टर्मिनल का नाम किसी व्यक्ति के नाम पर रखा जा सकेगा.

पहले भी होते रहे हैं विवाद

हाल में चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम पंजाब सरकार ने शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया था. जबकि हरियाणा सरकार ने इसे जनसंघ नेता मंगल सेन का नाम देना चाहती थी. इसे लेकर दोनों राज्य सरकारों में विवाद बढ़ गया. पूर्व में हुए नामकरण को लेकर विवाद और वर्तमान में राज्य सरकारों के बीच हुए विवाद को देखते हुए केंद्र सरकार ने नयी उड्डयन नीति बनाने का फैसला लिया है ताकि इसका दीर्घकालीन परिणाम हो.

नयी नीति में क्या है शामिल

नयी नीति बन जाने के बाद अब किसी भी नये बनने वाले एयरपोर्ट का नाम व्यक्ति विशेष के नाम पर नहीं होगा. इस निर्णय सत्ता परिवर्तन के बाद नामकरण के लिए उठने वाले विवादों में कमी आयेगी. यह एक दीर्घकालीन नीति होगी जिसकी वजह से नामकरण का मामला कभी भी विवाद का रूप नहीं लेगा. स्थान के नाम से एयरपोर्ट का नाम होगा.

Next Article

Exit mobile version