बंगाल इकोनॉमिक ग्लोबल समिट में साथ दिखे जेटली और केजरीवाल

कोलकाता : कोलकाता में आयोजित दूसरे बंगाल ग्लोबल इकोनॉमिकसमिट में ममता बनर्जी के साथ देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच साक्षा किया. गौरतलब है कि डीडीसीए मामले को लेकर पिछले जेटली और केजरीवाल आमने-सामने हैं. केजरीवाल ने अब तक बेदाग वित्त मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 1:56 PM

कोलकाता : कोलकाता में आयोजित दूसरे बंगाल ग्लोबल इकोनॉमिकसमिट में ममता बनर्जी के साथ देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच साक्षा किया. गौरतलब है कि डीडीसीए मामले को लेकर पिछले जेटली और केजरीवाल आमने-सामने हैं. केजरीवाल ने अब तक बेदाग वित्त मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं और यह आरोप भी लगाया है कि उनकी जानकारी में डीडीसीए में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ.

केजरीवाल के आरोपों से केंद्र सरकार बचाव की मुद्रा में आ गयी और जेटली ने तो उनपर मानहानि का केस भी दर्ज कर दिया है. समिट में ममता बनर्जी ने कहा कि अनेकता में एकता हमारी पहचान है. बंगाल में कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं है. माओवादी हिंसा भी कम हुई है. बंगाल की संस्कृति काफी संपन्न है, हम खेल के साथ -साथ अन्य क्षेत्रों में भी उन्नति कर रहे हैं.
समिट में अरुण जेटली और अरविंद केजरीवाल ने अपने विचार व्यक्त किये. वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में बंगाल की मुख्यमंत्री को इस समिट के आयोजन पर बधाई भी दी.

Next Article

Exit mobile version