14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपहार सिनेमा अग्निकांड : अंसल बंधुओं के खिलाफ सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट राजी

नयी दिल्ली : उपहार सिनेमा अग्निकांड पर सुप्रीम कोर्ट फिर सुनवाई को राजी हो गया है. सुप्रीम कोर्ट सीबीआइ व पीड़ितों की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका पर इस सुनवाई के लिए तैयार हुआ है. नवंबर में सीबीआइ ने सुप्रीम में पुनर्विचार याचिका दायर की थी. सीबीआइ ने अपनी याचिका में कहा था कि शीर्ष […]


नयी दिल्ली : उपहार सिनेमा अग्निकांड पर सुप्रीम कोर्ट फिर सुनवाई को राजी हो गया है. सुप्रीम कोर्ट सीबीआइ व पीड़ितों की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका पर इस सुनवाई के लिए तैयार हुआ है. नवंबर में सीबीआइ ने सुप्रीम में पुनर्विचार याचिका दायर की थी. सीबीआइ ने अपनी याचिका में कहा था कि शीर्ष अदालत उपहार सिनेमा के मालिक अंसल बंधुओंको जेल की सजा नहींदियेजाने के दियेजानेके फैसले पर एक बार फिर से विचार करे.

Undefined
उपहार सिनेमा अग्निकांड : अंसल बंधुओं के खिलाफ सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट राजी 2

उल्लेखनीय है कि 13 जून 1997 के दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में उपहार सिनेमा में आग लग गयी थी, जिसमें 59 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 100 लोग झुलस गये थे. ज्यादातर लोग भगदड़ व दम घुटने से मरे थे.


इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद आरोपियों सुशील अंसल व गोपाल अंसल काे 60 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इनकी सजा को जुर्माना की राशि दिये जाने की शर्त पर माफ कर दिया था. अदालत ने कहा था कि इनकी उम्र को देखते हुए जुर्माना की सजा ही उपयुक्त होगी व तीन महीने के अंदर इसके भुगतान का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें