अफगानिस्तान, पाकिस्तान समेत जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके

नयी दिल्ली : पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस भूकंप का असर जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया. हालांकि इसमें किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्कैल पर 5.5 मापी गयी है. जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किये गये लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 4:31 PM
नयी दिल्ली : पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस भूकंप का असर जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया. हालांकि इसमें किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्कैल पर 5.5 मापी गयी है.
जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किये गये लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में घरों से दफ्तरों से बाहर निकलने लगे. भूकंप का केंद्र हिंदुकुश क्षेत्र में अफगानिस्तान के जर्म शहर से करीब 32 किलोमीटर दूर माना जा रहा है. इस भूकंप को लेकर अभी और विश्लेषण किया जाना बाकि है. गौरतलब है कि इसके पहले भी 4 जनवरी को मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल, अरूणाचल, बिहार, झारखंड समेत कई क्षेत्रों में भूकंप के झटकों का अनुभव किया गया था. इसके बाद उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम के परीक्षण के बाद भी कई देशों में भूकंप आया था. दूसरी तरफ विशेषज्ञ बड़े भूकंप कीआशंका जता रहे हैं इसके लिए कई देशों को पहले ही सतर्क कर दिया गया है.
भूकंप के चलते मणिपुर के इंफाल में लोगों को विद्युत कटौती का सामना भी करना पड़ा था. उल्लेखनीय है कि वैज्ञानिकों ने एक बड़े भूकंप का अंदेशा जताया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी एक बड़ा भूकंप आ सकता है. वर्तमान में आए भूकंप का कारण माना जा रहा है कि टेक्टोनिक प्लेट और इंडो -यूरेशियन प्लेट आपस में टकरा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version