जम्मू-कश्मीर को भिखारी राज्य कहने के लिए माफी मांगें मोदी: नेशनल कांफ्रेंस
जम्मू: जम्मू-कश्मीर को ‘‘भिखारी राज्य’’ कहने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए नेशनल कांफ्रेंस ने शनिवार को भाजपा नेता से माफी मांगने को कहा. पार्टी के कई नेताओं की तरफ से जारी संयुक्त बयान को जारी करते हुए नेशनल कांफ्रेंस ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर को भिखारी राज्य कहने के लिए हम […]
जम्मू: जम्मू-कश्मीर को ‘‘भिखारी राज्य’’ कहने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए नेशनल कांफ्रेंस ने शनिवार को भाजपा नेता से माफी मांगने को कहा.
पार्टी के कई नेताओं की तरफ से जारी संयुक्त बयान को जारी करते हुए नेशनल कांफ्रेंस ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर को भिखारी राज्य कहने के लिए हम मोदी से माफी मांगने की मांग करते हैं.
इस तरह की असंवेदनशीलता से अहंकार झलकता है और उस व्यक्ति में समझ की कमी दिखती है जो प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखता है.’’ पार्टी ने कहा कि यह न तो फिसली जुबान के कारण हुआ और न ही अनजाने में की गई गलती है बल्कि जानबूझकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को भड़काने का प्रयास है ताकि भाजपा को चुनावों में लाभ मिल सके.