12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने पर्ल्स ग्रुप के चेयरमैन भंगू सहित चार को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पर्ल्स ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक निर्मल सिंह भंगू तथा तीन अन्य अधिकारियों को 45,000 करोड़ रुपये के घोटाले में गिरफ्तार कर लिया. इस घोटाले में 5.5 करोड़ निवेशकों को चूना लगाने का आरोप है. पीजीएफ लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा पर्ल्स ऑस्ट्रेलेशिया पीटीवाई […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पर्ल्स ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक निर्मल सिंह भंगू तथा तीन अन्य अधिकारियों को 45,000 करोड़ रुपये के घोटाले में गिरफ्तार कर लिया. इस घोटाले में 5.5 करोड़ निवेशकों को चूना लगाने का आरोप है.

पीजीएफ लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा पर्ल्स ऑस्ट्रेलेशिया पीटीवाई लि. के पूर्व चेयरमैन भंगू के अलावा पीएसीएल के प्रबंध निदेशक व प्रवर्तक निदेशक सुखदेव सिंह, कार्यकारी निदेशक (वित्त) गुरमीत सिंह और पीजीएफ-पीएसीएल पोंजी योजना मामले के कार्यकारी निदेशक सुब्रत भट्टाचार्य को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

सीबीआई के प्रेस सूचना अधिकारी आर के गौड ने यह जानकारी दी. सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि चारों कार्यकारियों को एजेंसी के मुख्यालय पर गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्‍होंने बिना तालमेल वाले जवाब देने शुरू किए और साथ ही सहयोग करना भी बंद कर दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

यह मामला देशभर में 5.5 करोड़ निवेशकों से करीब 45,000 करोड़ रुपये जुटाने का है. गौड ने बताया कि इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) तथा 420 (धोखाधडी़) की धाराओं में मामला दायर किया गया है. निवेशकों को भारी रिटर्न का लालच देकर उनसे धन जुटाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें