12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEWS BASKET : शुक्रवार के दिन की दस बड़ी खबरें पढ़िए एक जगह, एक साथ

प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए प्रस्तुत कर रहा है शुक्रवार के दिन की 10 बड़ी खबरें एक साथ. आज के दिन की प्रमुख खबरों में दिल्ली सरकार को उपराज्यपाल सचिवालय से डीडीसीए मामले में लिखा गया पत्र, गुरुदासपुर एसपी से एनआइए द्वारा किये जाने वाली पूछताछ, केंद्र द्वारा तमिलनाडु की जल्लीकट्टू प्रथा को पुन: […]

प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए प्रस्तुत कर रहा है शुक्रवार के दिन की 10 बड़ी खबरें एक साथ. आज के दिन की प्रमुख खबरों में दिल्ली सरकार को उपराज्यपाल सचिवालय से डीडीसीए मामले में लिखा गया पत्र, गुरुदासपुर एसपी से एनआइए द्वारा किये जाने वाली पूछताछ, केंद्र द्वारा तमिलनाडु की जल्लीकट्टू प्रथा को पुन: अनुमति दिये जाने, महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ गैर जमानती वारंट, उपहार सिनेमा केस आदि अहम खबरें बनीं. तो, पढ़िए आज के दिन की दस बड़ी खबरें :

डीडीसीए पर जांच अायोग को केंद्र ने बताया अवैध, केजरीवाल ने कहा जायें कोर्ट

नयी दिल्ली : डीडीसीए मामले पर दिल्ली सरकार द्वारा बनायी गयी गोपाल सुब्रमण्यम आयोग को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अवैध बताया है. इस आशय का पत्र आज राजभवन से दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव काे लिखा गया है. दिल्ली के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में गृहमंत्रालय के हवाले से उपराज्यपाल के सचिवालय ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा बनाया गया जांच आयोग अवैध व असंवैधानिक है.

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र व राजभवन के इस वक्तव्य पर टि्वटर पर लिखा है कि डीडीसीए पर जांच आयोग कानून सम्मत है और केंद्र के के नजरिये से राज्य सरकार बंधी नहीं है. उन्होंने लिखा है कि जांच आयोग अपना काम करता रहेगा और उपराज्यपाल, गृह मंत्रालय या प्रधानमंत्री कार्यालय को आपत्ति है, तो वे कोर्ट जायें, सिर्फ अदालत के आदेश से ही आयोग का काम रुक सकता है.

केंद्र के इस निर्णय से दोनों सरकारों के बीच जारी विवाद के और गहराने की आशंका बढ़ गयी है. दिल्ली के उपराज्यपाल के कार्यालय की तरफ से कल जारी किये गये एक पत्र में कहा गया है ‘‘भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय की तरफ से जारी अधिसूचना असंवैधानिक और गैर-कानूनी है इसलिए कानूनीरूप से इसका कोई प्रभाव नहीं होगा.’

सलविंदर का होगा लाइ डिटेक्टर टेस्ट

पठानकोट :एयरबेस पर किये गये आतंकी हमले के पहले गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह से एनआईए समेत पंजाब पुलिस ने भी पूछताछ की लेकिन एसपी से मिले जवाब से जांच एजेंसी संतुष्ठ नहीं है. अब उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जायेगा जहां उनसे एक बार फिर पूछताछ की जायेगी.

इतना ही नहीं पूछताछ के दौरान झूठ पकड़ने वाली मशील का भी इस्तेमाल किया जायेगा. इससे पहले गुरदासपुर के एसपी से पूछताछ के बाद उन्हें उन जगहों पर भी ले जाया गया जहां आतंकी उन्हें ले गये थे. सलविंदर सिंह से जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही पूछताछ यह इशारा करती है कि अभी भी जांच एजेंसियां उनके दिये गये बयान से संतुष्ठ नहीं है.

धौनी के खिलाफ वारंट

नयी दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम (वनडे) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ आज आंध्रप्रदेश के अनंतपुर कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है. महेंद्र सिंह धौनी फिलहाल अॅास्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ गये हुए हैं. इस केस की सुनवाई 25 फरवरी 2015 तक के लिए टाल दी गयी है.

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में एक पत्रिका के कवर पेज पर महेंद्र सिंह धौनी की एक तसवीर छपी थी, जिसमें उन्हें भगवान विष्णु के अवतार में दिखाया गया था. साथ ही उनकी तसवीर में उन तमाम प्रोडक्ट को भी दर्शाया गया था, जिनका विज्ञापन महेंद्र सिंह धौनी करते हैं.

सुप्रीम कोर्ट असंल बंधु के खिलाफ सुनवाई कोराजी

नयी दिल्ली : उपहार सिनेमा अग्निकांड पर सुप्रीम कोर्ट फिर सुनवाई को राजी हो गया है. सुप्रीम कोर्ट सीबीआइ व पीड़ितों की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका पर इस सुनवाई के लिए तैयार हुआ है. नवंबर में सीबीआइ ने सुप्रीम में पुनर्विचार याचिका दायर की थी. सीबीआइ ने अपनी याचिका में कहा था कि शीर्ष अदालत उपहार सिनेमा के मालिक अंसल बंधुओंको जेल की सजा नहींदियेजाने के दियेजानेके फैसले पर एक बार फिर से विचार करे.

उल्लेखनीय है कि 13 जून 1997 के दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में उपहार सिनेमा में आग लग गयी थी, जिसमें 59 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 100 लोग झुलस गये थे. ज्यादातर लोग भगदड़ व दम घुटने से मरे थे.

जीत के साथटीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत की

पर्थ :टीम इंडिया ने अपने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की आगाज जीत के साथ की है. भारत ने आज पहले अभ्‍यास मैच में ऑस्‍ट्रेलिया एकादश को 74 रन से हरा दिया है. जीत में विराट कोहली और ओपनर शिखर धवन की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की अहम भूमिका रही.

टीम इंडिया के 192 रन के लक्ष्‍य क‍ा पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया एकादश की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर मात्र 118 रन ही बना पायी. भारत की ओर से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दो, वीवी शरण ने दो विकेट और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिये. इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया एकादश के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज से पहले आज पहले अभ्‍यास मैच में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया एकादश के सामने 193 रनों का लख्‍य रखा है. टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 192 रन बनाये.

पर्ल ग्रुप के चेयरमैन गिरफ्तार

नयी दिल्ली :पर्ल ग्रुप के चेयरमैन निर्मल सिंह भांगू को आज सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. पर्ल ग्रुप पर 45 हजार करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगा है. मामला लगभग 17 साल पुराना है. 1998 में पहली बार सेबी ने पर्ल समूह को गैरकानूनी स्कीमों के ज़रिये पैसा उगाहने पर नोटिस भेजा था. कृषि भूमि के विकास और बिक्री के नाम पर ये पैसा पर्ल एग्रोटेक और पर्ल गोल्डन फॉरेस्ट लिमिटेड की तरफ से लिया जा रहा था.

पाकिस्तान व अफगानिस्तान में भूकंप के झटके

नयी दिल्ली :पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस भूकंप का असर जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया. हालांकि इसमें किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्कैल पर 5.5 मापी गयी है.
जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किये गये लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में घरों से दफ्तरों से बाहर निकलने लगे. भूकंप का केंद्र हिंदुकुश क्षेत्र में अफगानिस्तान के जर्म शहर से करीब 32 किलोमीटर दूर माना जा रहा है. इस भूकंप को लेकर अभी और विश्लेषण किया जाना बाकि है. गौरतलब है कि इसके पहले भी 4 जनवरी को मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल, अरूणाचल, बिहार, झारखंड समेत कई क्षेत्रों में भूकंप के झटकों का अनुभव किया गया था. इसके बाद उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम के परीक्षण के बाद भी कई देशों में भूकंप आया था. दूसरी तरफ विशेषज्ञ बड़े भूकंप कीआशंका जता रहे हैं इसके लिए कई देशों को पहले ही सतर्क कर दिया गया है.

नवाज शरीफ ने पठानकोट मामले में की बैठक

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत में हुए पठानकोट हमले को लेकर एक हाइप्रोफाइल मिटिंग बुलाई है. इस बैठक में आईएसआई के डीजी सहित एनएसए और पाकिस्तानी आर्मी के चीफ भी शामिल हुए हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पठानकोट हमले के बाद भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों और इस मामले में चल रही जांच की समीक्षा कर रहे हैं. गौरतलब हो कि पठानकोट हमले के बाद भारत को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जो इशारा करते हैं कि आतंकी सीमापार से आए थे.

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू परंपरा को केंद्र ने दी अनुमति

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज तमिलनाडु में जल्लीकट्टू परंपरा को अनुमति दे दी है. इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.तमिलनाडुसरकार व कई किसानसंगठनों ने भी केंद्र से इस आशयकी मांगकीथी. उल्लेखनीय है कि सांडों के इस खेल पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने 2011 में एक अधिसूचना जारी कर रोक लगा दी थी. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में भी उस अधिसूचना को कायम रखा था.

समझा जाता है कि पोंगल पर होने वाले इस आयोजन को लेकर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के विशेष आग्रह पर नरेंद्र मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है. पर्यावरण मंत्रालय ने अपनी 2011 की अधिसूचना में कहा था किसांड़ उस श्रेणी के पशु हैं, जिन्हें ऐसे आयोजनों के लिए प्रशिक्षित नहीं किया जा सकता है, अत: उनका उपयोग ऐसे कार्यों में नहीं किया जा सकता है.

फिल्मरिव्यू:जानेंकैसीहैअमिताभफरहानकीवजीर

II उर्मिला कोरी II

फ़िल्म : वज़ीर

निर्माता : विधु विनोद चोपड़ा और रिलायंस एंटरटेनमेंट

निर्देशक : बिजॉय नाम्बियार

कलाकार : अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी, नील नितिन मुकेश, मानव कौल और अन्य

रेटिंग : तीन

‘दिलवाले’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ के तीन हफ्ते बाद बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की फिल्‍म ‘वज़ीर’ ने दस्तक दी है. शतरंज के खेल को फ़िल्म की कहानी में बुना गया है. किस तरह से प्यादा एक एक घर चल दूसरी तरफ पहुचकर वज़ीर बन जाता है और हाथी अपने सामने वाले सैनिक के मर जाने से पागल होकर बादशाह को भी तख़्त से उठाकर फेंक देता है.शतरंज के इन किरदारों और चालों को बहुत खूबी के साथ इंसानी फितरत के साथ जोड़ा गया है.

फ़िल्म एटीएस ऑफिसर दानिश अली (फरहान अख्तर)की कहानी है. उसकी एक हैप्पी फॅमिली है लेकिन एक हादसा उससे उसकी सबसे बड़ी ख़ुशी छिन लेता है इसी बीच दानिश की मुलाकात ओंकार नाथ धर(अमिताभ बच्चन)से होती है. दोनों का दर्द एक ही है. दानिश ओंकार की मदद करता है. उसके बदले को अपना बदला मानकर. क्या है वह बदला,किस तरह से दानिश उस बदले से जुड़ता है. शतरंज के खेल का वज़ीर, अहम् मोहरा बनकर यहाँ कहानी की नयी दिशा को तय करता है.

अब आपकी रुचि यदि पूरी समीक्षा पढ़नेमें है तो बस इस लिंक कोक्लीक करें :

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें