जेल जाने के लिए तैयार रहें अरविंद केजरीवाल : भाजपा

नयी दिल्ली : मोदी सरकार पर हमले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज उन पर आरोप लगाया कि वह एक के बाद एक अंसवैधानिक कदम उठा रहे हैं और वह वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दाखिल मानहानि के मामले में जेल जाने के लिए तैयार रहें. भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 9:35 PM

नयी दिल्ली : मोदी सरकार पर हमले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज उन पर आरोप लगाया कि वह एक के बाद एक अंसवैधानिक कदम उठा रहे हैं और वह वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दाखिल मानहानि के मामले में जेल जाने के लिए तैयार रहें.

भाजपा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार पूरी तरह नाकाम रही है और मुख्यमंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए तथा भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अपने प्रधान सचिव को बचाने के लिए भाजपा नेताओं के खिलाफ राजनीति से प्रेरित आरोप मढ़ रहे हैं.
डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त जांच आयोग को अवैध करार देने के केंद्र के फैसले के बावजूद उसके काम करने पर केजरीवाल के जोर देने के बाद उन्हें आडे़ हाथ लेते हुए भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री को अदालत में ये दलीलें देनी चाहिए जहां मानहानि मामले की सुनवाई हो रही है.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘केजरीवाल और उनके साथियों को जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए. उनकी सरकार ने अपनी नाकामी और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कई असंवैधानिक फैसले किये हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार केंद्र सरकार तथा अन्य संस्थानों में हलचल पैदा करने के लिए ये प्रेरित हमले कर रही है.
शर्मा ने कहा, ‘‘यह सरकार ऐसे व्यक्ति (मोदी) की अगुवाई में चल रही है जो गरीब परिवार में जन्मे और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए दृढसंकल्पित हैं. केजरीवाल बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए कुख्यात हैं.” उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को संविधान पढ़ना चाहिए और असंवैधानिक निर्णय लेने बंद करने चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जनता के कल्याण के बजाय प्रचार पर भारी-भरकम सरकारी खर्च कर रही है. शर्मा ने दावा किया, ‘‘उसका प्रचार बजट पिछली सरकारों से कई गुना अधिक है.”

Next Article

Exit mobile version