मध्यप्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत,खिला कमल
भोपाल : मध्य प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के गठन के लिए गत 25 नवंबर को हुए चुनाव में डाले गए मतों की गिनती का काम आज सुबह आठ बजे शुरु हो गया. कुल 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारी सुरक्षा के बीच सभी 51 जिला मुख्यालयों पर मतगणना की जा रही है. आधिकारिक जानकारी के […]
भोपाल : मध्य प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के गठन के लिए गत 25 नवंबर को हुए चुनाव में डाले गए मतों की गिनती का काम आज सुबह आठ बजे शुरु हो गया. कुल 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारी सुरक्षा के बीच सभी 51 जिला मुख्यालयों पर मतगणना की जा रही है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार मतगणना के शुरुआती दौर में डाक मतपत्रों के गिनने का काम शुरु किया गया है, जिसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती की जाएगी.
इस चुनाव में कुल 2,583 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें सत्तारुढ़ भाजपा ने सभी 230 सीटों, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने 229, बसपा ने 227, राकापा 72, भाकपा ने 23, माकपा ने आठ एवं सपा ने 164 प्रत्याशी मैदान में उतारे. सिंगरौली जिले के देवसर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी एच एल प्रजापति का नामांकन खारिज होने की वजह से वह वहां निर्दलीय वंशमणि प्रसाद वर्मा का समर्थन कर रही है, जो दिग्विजय सिंह की पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 2,583 प्रत्याशियों में 2,383 पुरुष एवं 2,00 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. सर्वाधिक 32 प्रत्याशी भिण्ड जिले के मेहगांव सीट पर हैं, जबकि सबसे कम दो प्रत्याशी बड़वानी जिले की पानसेमल सीट पर हैं. निर्वाचन आयोग ने आज हो रही मतगणना के लिए लगभग बीस हजार कर्मचारियों एवं अधिकारियों को नियुक्त किया है और मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की वर्तमान तेरहवीं विधानसभा में सत्तारुढ़ भाजपा के 143, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के 71, बसपा के सात, भाजश के पांच (भाजश का बाद में भाजपा में विलय हो गया), समाजवादी पार्टी का एक एवं तीन निर्दलीय विधायक हैं.