वुसंधरा ने कहा, कांग्रेस और उनके परिवारों से जनता तंग आ गयी है
विजय गोयल, भाजपा अध्यक्ष, दिल्ली- पिछले 20 साल से भाजपा कांग्रेस का मुकाबला कर रही है कुशासन, भष्ट्राचार के खिलाफ और महंगाई के खिलाफ एक माहौल तैयार किया, इसी माहौल के बीच आम आदमी पार्टी आई जिसका फायदा उसे मिला. अन्ना –दिल्ली के चुनाव परिणाम के बाद समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल […]
विजय गोयल, भाजपा अध्यक्ष, दिल्ली- पिछले 20 साल से भाजपा कांग्रेस का मुकाबला कर रही है कुशासन, भष्ट्राचार के खिलाफ और महंगाई के खिलाफ एक माहौल तैयार किया, इसी माहौल के बीच आम आदमी पार्टी आई जिसका फायदा उसे मिला.
शीला दीक्षित- हार स्वीकार किया है. जनादेश का सम्मान करते हैं. अभी कुछ नहीं कहना है. चुनाव परिणाम के विशलेषण के बाद ही कुछ कहेंगें. लोगों को धन्यवाद देती हूं और मीडिया का भी शुक्रिया.
रामेश्वर चौरसिया- देश का मूड कांग्रेस के खिलाफ है. इसका फायदा अगले 2014 के लोकसभा के चुनाव में होगा. भाजपा ने अपना पीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपना पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इसका फायदा बीजेपी को अवश्य मिलेगा.
शहनवाज हुसैन – भाजना प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने मध्यप्रदेश में जनता को हैट्रिक जीत की शुभकामना दी है.
रामेश्वर चौरसिया – के लोकसभा चुनाव के लिए मोदी जी के नेतृत्व में सही सकेंत है.
मुख्तार अब्बास नकवी – आज देश में भाजपा के प्रति रुझान बढ़ा है. वहीं धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि दिल्ली में हर्षवर्धन जी को पहले घोषित करते तो और अच्छा परिणाम आ सकता था. दिल्लीवासियों ने ं भाजपा पर भरोसा किया है.
प्रकाश जावेडकर – अब यह सवाल कर सकता हूं कि इस हार की कांग्रेस की सोनिया और राजीव कैसे जिम्मेवार नहीं हैं. कांग्रेस नेतृत्व हार की जिम्मेवारी आखिर किसकी है.
भाजपा समर्थक – चार महीने के बाद देश में लोकसभा चुनाव है. इस चुनाव में हम कांग्रेस को उखाड़ देगें. भारतीय जनता पार्टी में युवाओं का पूरा विश्वास है. नरेंद्र मोदी में पूरा विश्वास है. हर युवा के मन है कि मोदी पीएम बनें.
रीता बहुगुणा जोशी – विधान सभा चुनाव निश्चित रूप से चौंकाने वाला फैसला है. जनता ने नये प्रकार की राजनीति का मन बनाया है. प्रदेश में यदि हार हुई है तो मैं नहीं समझती कि इसकी जिम्मेदारी केंद्र की है.
वसुंधरा राजे- जीत का पूरा श्रेय जनता को जाता है. क्या यह नरेंद्र मोदी का असर है पूछे जाने पर वसुंधरा ने कहा, मोदी के असर का भी योगदान है. हमारा राज्य चाहता है कि किसी के सामने हमें हाथ फैलाना ना पड़े. यह मोदी का ही असर है कि हमें बहुमत मिल रही है. वसुंधरा ने कहा, कांग्रेस और उनके परिवारों से जनता तंग आ गयी है. अगर इनकी तुलना नरेंद्र मोदी से करें, तो नतीजा आपके सामने हैं. हमारे राज्य में लोग कांग्रेस के कुशासन से तंग आ गये थे .
आप के नेता और वकील, प्रशांत: कांग्रेस और भाजपा इससे पहले भी मतदाताओं को रिश्वत देने की पेशकश कर रही थी. मुझे पक्का यकीन है कि वे हमारे उम्मीदवारों को भी खरीदने की कोशिश करेंगे.
हर्षवर्धन: विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के खिलाफ हैं जिसने दिल्ली में 15 साल शासन किया और लोगों को समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रही. उनका मानना है कि दूसरे स्थान पर चल रही आम आदमी पार्टी ने भाजपा से ज्यादा कांग्रेस के वोटों पर कब्जा किया है.
भाजपा नेता ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के बारे में कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने पर यह संभव हो सकेगा. नतीजों और रुझानों की ओर इशारा करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, (कांग्रेस) 15 साल मिले, लेकिन शहर की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका. उनकी पहचान भ्रष्टाचार, घोटाले और महंगाई की बनी है.उन्होंने पार्टी के भीतर किसी भी तरह की कलह से इंकार किया.
अशोक गहलोतः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य सरकार की योजनाओं का कुप्रचार किए जाने के कारण मतगणना के रुझान कांग्रेस के खिलाफ आए हैं.गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने जनता के लिए अच्छी योजनाएं चलाईं, लेकिन भाजपा की ओर से इन योजनाओं को लेकर किए गए कुप्रचार के कारण ये रुझान आये हैं. हालांकि स्थिति शाम तक स्पष्ट होगी. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे को अपने निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन तक में नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांगने पड़े.
टिकट वितरण के बारे में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है. गहलोत ने कहा, यदि कुप्रचार किया जाता है तो इसका कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता. परिणाम को देखकर मेरा मानना है कि लोगों ने कुप्रचार के आधार पर मतदान किया है.
उन्होंने कहा, हमने कोशिश की कि राजस्थान में विकास का मुद्दा होना चाहिए. हमारा प्रचार सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर केंद्रित था.गहलोत ने कहा कि उनकी पार्टी इन चीजों को चुनाव का मुद्दा बनाने में विफल रही और विपक्ष ने झूठे आरोप लगाए, लेकिन उसने विकास की बात नहीं की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं इतनी अच्छी थीं कि दूसरे राज्यों के अधिकारी उनका अध्ययन करने राजस्थान आए.
जनादेश स्वीकार्य लेकिन परिणाम चौंकाने वाले चुनाव परिणामों पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि परिणाम चौंकाने वाले हैं लेकिन हम जनादेश को स्वीकार करते हैं.मोदी फैक्टर परिणाम के लिए जिम्मेदार नहीं.
भ्रष्टाचार और महंगाई के कारण हार रही है कांग्रेस: राजबब्बर- नयी दिल्ली:कांग्रेस प्रवक्ता राजबब्बर ने कहा है कि भ्रष्टाचार और महंगाई के कारण इस विधानसभा चुनाव में हार रही है कांग्रेस. ‘आप’ के नेता मयंक गांधी ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर कभी सरकार नहीं बनायेंगे.
छत्तीसगढ़ शुरुआती रुझानों से भाजपा खेमे में उदासी
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्राप्त शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दी होगी, हमने बेहतर काम किया है, हमारी पार्टी जीतेगी.