नयी दिल्ली : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के अब तक आए रुझानों में दिल्ली ,राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पिछड़ने पर निराशा जतायी है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रुझानों के बारे में पूछे जाने पर कहा, हम निराश हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को अभी छत्तीसगढ से उम्मीदें हैं.साथ ही उन्होंने इस बात को भी गलत बताया कि विधानसभा चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन आगामी लोकसभा चुनाव में उसे केंद्र की सत्ता में पहुंचायेगा.
सुरजेवाला ने याद दिलाया कि भाजपा ने 2003 में विधानसभा चुनावों में अच्छी सफलता हासिल की थी ,लेकिन इसके कुछ ही समय बाद हुए लोकसभा चुनावों में वह बुरी तरह हारी थी. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले कोई भी जश्न अपरिपक्व होगा. भाजपा इतिहास से सबक लेने को तैयार नहीं है.