केजरीवाल एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : अन्ना हजारे
नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विस्मित कर देने वाले प्रदर्शन के बाद प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि एक दिन अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री बन सकते हैं तथा उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी कि अब लोकसभा चुनाव में जनता उसको सबक सिखाएगी. केजरीवाल की पार्टी के लिए चुनाव प्रचार […]
नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विस्मित कर देने वाले प्रदर्शन के बाद प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि एक दिन अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री बन सकते हैं तथा उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी कि अब लोकसभा चुनाव में जनता उसको सबक सिखाएगी.
केजरीवाल की पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने से इंकार करने वाले हजारे ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी :आप: के शानदार प्रदर्शन पर खुशी का इजहार किया. शीला दीक्षित पिछले 15 वर्षो से दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं.
‘आप’ के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर हजारे ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन है. देश की राजनीति का दिल्ली केंद्र है. दिल्ली में सत्ता की कमान संभाले पार्टी को हाथ में महज एक झाडू लेकर हराना कोई आसान बात नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस पुराने दल :कांग्रेस: के पास काफी धन है. मुझे खुशी है कि ऐसी स्थिति में भी उनकी पार्टी को 24 सीटों पर विजय मिलती दिख रही है. ’’