सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, इस साल राम मंदिर का काम शुरू होगा
नयी दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर आज दिल्ली विश्वविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसका आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने किया है. उन्होंने कहा कि जो मैं कहता हूं वो होता है मैंने कहा था कि 2 जी मामले में ए राजा जेल जायेंगे वो […]
नयी दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर आज दिल्ली विश्वविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसका आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने किया है. उन्होंने कहा कि जो मैं कहता हूं वो होता है मैंने कहा था कि 2 जी मामले में ए राजा जेल जायेंगे वो गये. मैंने सेतुसमुद्रम के बारे में जो कहा वो भी सही साबित हुआ. अब राम मेंदिर के बारे में कह रहा हूं कि इस साल राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा.
इस आयोजन के खिलाफ कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआइ, आम आदमी पार्टी का विद्यार्थी विंग दिल्ली विश्विवद्यालय में आयोजन स्थल के सामने प्रदर्शन कर रही है. उन्हें वाम छात्र संगठनों का भी इस पर समर्थन हासिल है. स्वामी ने कहा इस कार्यक्रम का विरोध करने वाले वो लोग नहीं है जो राम मंदिर बनने के खिलाफ है ये वो लोग है जो भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते हैं. इस भी वह राजनीतिक रंग देने में लगे हैं
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है की दिल्ली विश्वविद्यालय में हर समुदाय के बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं, ऐसे में धार्मिक विषय पर सेमिनार आयोजित करना अनुचित है. पुलिस प्रदर्शन कारियों को उक्त स्थल से हटाने के लिए प्रयास कर रही है. छात्रों के हाथों में कुलपति मुर्दाबाद के नारे लिखी तख्तियां हैं और उनका कहना है कि आखिर कुलपति ने इसकी अनुमति कैसे दे दी.