21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्दी ही मैगी को पछाड़कर शीर्ष ब्रांड बनेगा पतंजलि का आटा नूडल: रामदेव

मुंबई : योग गुरु रामदेव ने आज कहा कि पंतजलि का आटा नूडल अगले कुछ ही साल में मैगी को पछाड़ देश में शीर्ष नूडल ब्रांड बनने की राह पर है और यह स्वदेशी कंपनी उपभोक्ता सामान खंड में हिंदुस्तान यूनीलीवर के अलावा सभी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पीछे छोड़ देगी. रामदेव ने यहां संवाददाताओं से […]

मुंबई : योग गुरु रामदेव ने आज कहा कि पंतजलि का आटा नूडल अगले कुछ ही साल में मैगी को पछाड़ देश में शीर्ष नूडल ब्रांड बनने की राह पर है और यह स्वदेशी कंपनी उपभोक्ता सामान खंड में हिंदुस्तान यूनीलीवर के अलावा सभी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पीछे छोड़ देगी.

रामदेव ने यहां संवाददाताओं से यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘पंतजलि का आटा नूडल शीघ्र ही देश के शीर्ष नूडल ब्रांड के रूप में मैगी को पछाड़ देगा. हमारे आटा नूडल का उत्पादन इस समय लगभग 100 टन है इसे बढ़ाकर 300-500 टन किया जायेगा. ‘ उन्होंने कहा, ‘हम हिंदुस्तान यूनीलीवर (एचयूएल) को छोड़कर, सभी अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पीछे छोड़ देंगे. ये कंपनियां देश से धन बाहर ले जा रही हैं. ‘

उन्होंने कहा कि पतंजलि कम कीमत में अनेक उत्पादों की पेशकश के साथ अपनी बाजार भागीदारी धीरे धीरे बढ़ाती जा रही है और वह अपने 100 प्रतिशत लाभ को सामाजिक सेवा में लगायेगी.उन्होंने कहा कि पतंजलि अपनी उत्पादन लागत बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कम रखे हुए है ताकि उत्पादों के दाम वहनीय रख सकें.

उन्होंने कहा कि अगले पांच से सात साल में पतंजलि को 5,000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये का फायदा होगा और वह इसे गैर लाभकारी उद्देश्यों में लगायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें