नवादा : बिहार के जिले के कौआकाल थानांतर्गत मदुरापुर गांव निवासी एक व्यक्ति अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी है. वारसलीगंज थाना प्रभारी ज्योती कुमार बसु ने बताया कि मृतक का नाम श्रवण साव है जिनका शव वारसलिगंज थाना अंतर्गत बाजीबरडीहा मोड के निकट एक खेत से बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि मृतक के पाकेट में मौजूद मोबाइल फोन की आवाज पास की सडक से गुजर रहे राहगीरों ने सुनने पर बाजीबरडीहा मोड के समीप उक्त खेत में उसके शव को पडा देखकर उसकी सूचना पुलिस को दी.
श्रवण साव अपने भाई केशो साव की हत्या मामले में जमुई पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर नवादा जिला के मदुरापुर गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ही उनकी हत्या कर दी गयी.
श्रवण साव के भाई केशो साव की इसी वर्ष मई महीने में जमुई जिला के खैरा थाना अंतर्गत मरकट्टा गांव में हत्या कर दी गयी थी। केशो साव का मरकट्टा में ससुराल है और उनकी हत्या मामले में उनके तीनों साला नामजद प्राथमिक अभियुक्त हैं.