विधायक दल के नेता चुने गये रमन सिंह, 12 को लेंगे शपथ

रायपुर : आज छत्तीसगढ़ में चुने गये विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में विधायकों ने रमन सिंह को विधायक दल का नेता चुना है, गौरतलब है कि तीसरी बार रमन सिंह की सरकार छत्तीसगढ़ में बनने जा रही है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने का संकेत देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2013 3:59 PM

रायपुर : आज छत्तीसगढ़ में चुने गये विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में विधायकों ने रमन सिंह को विधायक दल का नेता चुना है, गौरतलब है कि तीसरी बार रमन सिंह की सरकार छत्तीसगढ़ में बनने जा रही है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने का संकेत देते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा सीट पर अपनी निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस की अलका मुदलियार को 35,866 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. जिन सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है उनके परिणाम चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं. राज्य में ‘‘चाउर वाले बाबा’’ के नाम से लोकप्रिय रमन सिंह को 86797 मत और अलका को 50931 मत मिले.

रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से खड़े थे और इस सीट पर ‘‘नोटा’’ यानी ‘‘उपरोक्त में से कोई नहीं’’ का विकल्प 2042 मतदाताओं ने चुना. अलका मई माह में दरभा घाटी में हुए नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस नेता उदय मुदलियार की पत्नी हैं.छत्तीसगढ़ की बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के भैयालाल राजवाड़े ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के वेदान्ती तिवारी को 1069 वोट से हराया.

Next Article

Exit mobile version