मुंबई: भाजपा को जनादेश देने के लिए चार राज्यों के मतदाताओं को बधाई देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने आज दावा किया कि यह भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के लिए भी वोट था.
मुंडे ने यहां राज्य पार्टी मुख्यालय में कहा कि मोदी के नेतृत्व ने सुशासन एवं भ्रष्टाचार समाप्त करने पर बल दिया था. चारों राज्य..राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली, जहां चुनाव परिणाम घोषित किये गये हैं, में भाजपा को शानदार सफलता मिली है.