मुंडे ने कहा, मोदी के नेतृत्व के लिये जनादेश

मुंबई: भाजपा को जनादेश देने के लिए चार राज्यों के मतदाताओं को बधाई देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने आज दावा किया कि यह भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के लिए भी वोट था. मुंडे ने यहां राज्य पार्टी मुख्यालय में कहा कि मोदी के नेतृत्व ने सुशासन एवं भ्रष्टाचार समाप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2013 4:18 PM

मुंबई: भाजपा को जनादेश देने के लिए चार राज्यों के मतदाताओं को बधाई देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने आज दावा किया कि यह भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के लिए भी वोट था.

मुंडे ने यहां राज्य पार्टी मुख्यालय में कहा कि मोदी के नेतृत्व ने सुशासन एवं भ्रष्टाचार समाप्त करने पर बल दिया था. चारों राज्य..राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली, जहां चुनाव परिणाम घोषित किये गये हैं, में भाजपा को शानदार सफलता मिली है.

उन्होंने कहा कि यह जीत लोकसभा चुनावों की रिहर्सल है. लोकसभा में भाजपा के उपनेता मुंडे ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने दिल्ली में अपनी प्रतिष्ठ गंवा दी है. राहुल गांधी असमर्थ साबित हुए हैं. वह कांग्रेस का नेतृत्व करने में प्रमुखता से विफल रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि मोदी को जन समर्थन मिला है और इससे वास्तव में लोकसभा चुनावों में राजग को लाभ मिलेगा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिणाम घोषित होने पर यहां नगाड़े बजाकर एवं पटाखे चलाकर जीत का जश्न मनाया.

Next Article

Exit mobile version