दिल्ली : झुग्गी बस्ती में आग लगने से तीन की मौत

नयी दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके के एक झुग्गी बस्ती में आग लगने के कारण छह महीने के एक बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. साथ ही पुलिस ने संदेह जताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 1:10 PM

नयी दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके के एक झुग्गी बस्ती में आग लगने के कारण छह महीने के एक बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. साथ ही पुलिस ने संदेह जताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी जिसके बाद खाना पकाने वाली तीन गैस सिलिंडरों में विस्फोट हो गया.

मृतकों की पहचान कालू राम की बेटियों रीना (10), मीना (7) और छह वर्षीय बेटे मुबारक के रुप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि उनके पडोसी का बेटा शेखुद्दीन भी एक जलती हुयी झोपडी में फंस गया था और अब उसे 60 फीसदी जली हुयी अवस्था में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह आग कल रात करीब 11 बज कर 30 मिनट पर लगी जिसके बाद आठ दमकल गाडियां घटनास्थल पर भेजी गयीं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग में एक दर्जन से अधिक झोपडियां जल गयीं और आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को करीब तीन घंटे का समय लगा.

पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है और खाना पकाने वाले तीन गैस सिलिंडरों में विस्फोट होने से इसने विकराल रुप ले लिया. आग के कारण बच्चे अपनी झोपडियों में फंस गए थे और उन्हें बचाया नहीं जा सका। हालांकि पुलिस आर दमकल कर्मियों ने तत्काल बचाव अभियान शुरु कर दिया था. पुलिस के अनुसार, शेखुद्दीन को बचाते हुए उसका पिता अल्ला रखा भी घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version