महबूबा से मिले गडकरी, मुफ्ती के निधन पर शोक जताया
श्रीनगर : केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास पर गए और उनके पिता तथा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक प्रकट किया. गुपकर में महबूबा के फेयरव्यू आवास के बाहर गडकरी ने संवाददाताओं से कहा , ‘‘यह राजनीति […]
श्रीनगर : केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास पर गए और उनके पिता तथा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक प्रकट किया.
गुपकर में महबूबा के फेयरव्यू आवास के बाहर गडकरी ने संवाददाताओं से कहा , ‘‘यह राजनीति पर बात करने का समय नहीं है. मैं यहां केंद्र सरकार की ओर से शोक प्रकट करने आया हूं. ” पूर्व मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली में अपनी मुलाकात को याद करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सईद का जम्मू कश्मीर के लिए एक सपना था, जिसमें पर्यटन, विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी अन्य चीजें थी.
उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें जम्मू कश्मीर को लेकर दिए गए सभी आश्वासनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. ” सईद ने नयी दिल्ली के एम्स में गुरुवार को अंतिम सांसे ली थी. वहां पर 24 दिसंबर से उनका इलाज चल रहा था.