जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की आज शाम जयपुर में बैठक होगी जिसमें वसुंधरा राजे को औपचारिक रुप से नेता चुना जाएगा. भाजपा प्रवक्ता कैलाश भट्ट के अनुसार पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की शाम सात बजे बैठक होगी जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और अमित शाह भाग लेंगे.
भाजपा सूत्रों के अनुसार बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे को औपचारिक रुप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा. राजे संभवत: 13 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश में 162 सीटें जीतकर अब तक की सबसे बड़ी जीत का इतिहास रचा है. प्रदेश में 200 सीटों में से 199 पर एक दिसम्बर को चुनाव हुआ था. चुरु विधानसभा सीट के लिए 13 दिसम्बर को मतदान होना है.