22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विधायक दल की बैठक आज, वसुंधरा का नेता चुना जाना तय

जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की आज शाम जयपुर में बैठक होगी जिसमें वसुंधरा राजे को औपचारिक रुप से नेता चुना जाएगा. भाजपा प्रवक्ता कैलाश भट्ट के अनुसार पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की शाम सात बजे बैठक होगी जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और अमित शाह भाग लेंगे. […]

जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की आज शाम जयपुर में बैठक होगी जिसमें वसुंधरा राजे को औपचारिक रुप से नेता चुना जाएगा. भाजपा प्रवक्ता कैलाश भट्ट के अनुसार पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की शाम सात बजे बैठक होगी जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और अमित शाह भाग लेंगे.

भाजपा सूत्रों के अनुसार बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे को औपचारिक रुप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा. राजे संभवत: 13 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश में 162 सीटें जीतकर अब तक की सबसे बड़ी जीत का इतिहास रचा है. प्रदेश में 200 सीटों में से 199 पर एक दिसम्बर को चुनाव हुआ था. चुरु विधानसभा सीट के लिए 13 दिसम्बर को मतदान होना है.गौरतलब है कि भाजपा ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में पेश कर प्रदेश में चुनाव की कमान सौंपी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें