जयललिता ने मंत्रिमंडल में किए फेरबदल
चेन्नई : अपने मंत्रिमंडल में एक और छोटा सा फेरबदल करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ने आज एक मंत्री को हटाकर एक पूर्व मंत्री को शामिल कर लिया. इसके अलावा उन्होंने मंत्रिमंडल के तीन मंत्रियों के विभागों में भी परिवर्तन किए हैं. मंत्रिमंडल का यह फेरबदल सत्ताधारी अन्नाद्रमुक पार्टी की येरकाद उपचुनाव में जीत के […]
चेन्नई : अपने मंत्रिमंडल में एक और छोटा सा फेरबदल करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ने आज एक मंत्री को हटाकर एक पूर्व मंत्री को शामिल कर लिया. इसके अलावा उन्होंने मंत्रिमंडल के तीन मंत्रियों के विभागों में भी परिवर्तन किए हैं.
मंत्रिमंडल का यह फेरबदल सत्ताधारी अन्नाद्रमुक पार्टी की येरकाद उपचुनाव में जीत के एक दिन बाद हुआ है. जयललिता ने खेल एवं युवा मामलों के मंत्री के. वी. रामालिंगम को हटाकर आर बी उदय कुमार को शामिल किया है. उदय कुमार सत्तूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इन्हें जयललिता ने पहले मंत्रिमंडल से हटा दिया था.
राजभवन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि उदयकुमार 11 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्हें युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, रामालिंगम के खिलाफ भूमि हड़पने के आरोपों को देखते हुए जयललिता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया.
जयललिता ने कुछ ही माह पहले रामालिंगम को सार्वजनिक कार्य मंत्रालय के प्रभार से हटाकर खेल एवं युवा कल्याण मंत्रलय सौंप दिया था. मुख्यमंत्री ने बी.वी. रमन, एम.सी. संपत और थोप्पू एन.डी. वेंकटचलम के विभागों में फेरबदल किया है. रमन को राजस्व मंत्री का पद दिया गया है जबकि उनका व्यवसायिक कर एवं पंजीकरण का विभाग संपत को दे दिया गया है. वेंकटचलम को पर्यावरण मंत्री बना दिया गया है. फेरबदल से पहले हिथटरे वेंकटचलम राजस्व मंत्री थे और संपत पर्यावरण मंत्री थे.